All Sportssports news

Best Music Songs About Sports

Best Music Songs About Sports | “Music can change the world” असं म्हणतात. ते खरंही आहे. काही गाणी अंगातली सगळी मरगळ झटकून टाकतात. मनाला उभारी देतात. अडचणींवर मात करण्यासाठी बळ देतात. अशीच निवडक लोकप्रिय दहा गाणी आहेत, जी सतत जगण्याची ऊर्जा देतात. खेळांवर अनेक चित्रपट आले आणि ते प्रचंड गाजलेही. जितकं कथासूत्र उत्तम, तितकच त्या चित्रपटाचं गीतही अप्रतिम. क्रीडाविश्वात लोकप्रिय ठरलेली अशीच काही चित्रपटांतील गीते खास खेळियाडच्या वाचकांसाठी. ही गाणी पाहण्यासाठी तुम्ही फक्त क्लिक करा. जागेवरच ती प्ले होतील. त्यासाठी कोणतीही नवी विंडो ओपन होत नाही, ना तुम्हाला त्याचा त्रास होत नाही. तर मग ही लोकप्रिय दहा गाणी जरूर पाहा नि ऐका. तुम्हाला ही गाणी कशी वाटली, हे कमेंट बॉक्समध्ये जरूर कळवा. तुम्हालाही आवडलेली गाणी आम्हाला जरूर कळवा.

chak de india | चक दे इंडिया | Title song | Lyrics

[jnews_element_embedplaylist playlist=”https://www.youtube.com/watch?v=wvjbCSYmVNM” el_class=”Chak De India” column_width=”4″]

Best Music Songs About Sports | चक दे इंडिया हा 2007 मध्ये प्रदर्शित झालेला चित्रपट प्रचंड लोकप्रिय ठरला. शिमित आमिन (Shimit Amin) यांचे दिग्दर्शन आणि जयदीप साहनी (Jaideep Sahni) या चित्रपटाचे लेखन केेले आहे. यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films)च्या बॅनरखाली प्रदर्शित झालेल्या या चित्रपटाचे निर्माते आहेत आदित्य चोप्रा (Aditya Chopra). ही कहाणी हॉकी प्रशिक्षक कबीर खान यांची आहे. या कबीर खानची भूमिका साकारली आहे शाहरूख खान याने. भारतीय हॉकी संघाचे कर्णधारपद भूषवलेला कबीर खान नंतर भारतीय महिला हॉकी संघाचा प्रशिक्षक होतो. यात 16 महिला हॉकीपटूंची भूमिका तेवढीच महत्त्वपूर्ण ठरलेली आहे. या सगळ्या व्यावसायिक आणि हौशी खेळाडू आहेत. खेळातील काही दृश्यांची कोरिओग्राफी रॉब मिलर यांची आहे.

चक दे इंडिया

  • Song: Chak De India
  • Singers: Sukhwinder Singh, Salim Merchant, Marianne D’Cruz
  • Music: Salim-Sulaiman
  • Lyrics: Jaideep SahniYour Content Goes Here

कुछ करिए, कुछ करिए
नस नस मेरी खोले, हाय कुछ करिए
कुछ करिए, कुछ करिए
बस बस बड़ा बोले, अब कुछ करिए
हो कोई तो चल ज़िद्द फड़िए, तू बिदरिये या मरिये
चक दे हो चक दे इंडिया
चक दे हो चक दे इंडिया

कुचों में गलियों में, राशन की फलियों में
बैलों में बीजों में, ईदों में तीजों में
रेतों के दानों में, फिल्मों के गानों में
सड़को के गड्ढों में, बातों के अड्डों में
हुंकारा आज भर ले, दस बारह बार कर ले
रहना ना यार पीछे, कितना भी कोई खींचे
टस है ना मस है जी, ज़िद है तो ज़िद है जी
किसना यूँ ही, पिसना यूँ ही, पिसना यूँ ही

बस करिए
कोई तो चल ज़िद्द फड़िए…
चक दे हो चक दे इंडिया…

लड़ती पतंगों में, भिड़ती उमँगों में
खेलों के मेलों में, बलखाती रेलों में
गन्नों के मीठे में, खद्दर में, झींटें में
ढूँढो तो मिल जावे, पत्ता वो ईंटों में
रंग ऐसा आज निखरे, और खुलके आज बिखरे
मन जाए ऐसी होली, रग-रग में दिल के बोली
टस है ना मस है जी, ज़िद है तो ज़िद है जी
किसना यूँ ही, पिसना यूँ ही, पिसना यूँ ही

बस करिए
कोई तो चल ज़िद्द फड़िए…
चक दे हो चक दे इंडिया…

Chhalaang | छलांग | ले छलांग | Title song | Lyrics

[jnews_element_embedplaylist scheme=”dark” playlist=”https://www.youtube.com/watch?v=fX7Z5AnTlCg” column_width=”4″]

Best Music Songs About Sports

हे या
हे या

जरा गिरके देख तू भिड़के देख
फिर ख्वाबों पे तू मिट के देख
जरा गिर के देख तू भीड़ के देख
फिर ख्वाबों में तू मिट के देख

मैदान भी होगा तेरा तू हक से मांग
लगा मिट्टी माथे,
लगा मिट्टी माथे
लगा मिट्टी माथे
और ले छलांग

और ले छलांग
और ले छलांग

हे या
और ले छलांग
और ले छलांग
और ले छलांग
हे या
हे या

लिखी है जो हाथों पर
वो बस लकीर है

लिखी है जो हाथों पर
वो बस लकीर है

लिखनी आसमानों पर अपनी तकदीर है
पूछा है उसने तुझ से जाया ना कर ये मौका
छिन ले अपनी किस्मत है किसने तुझको रोका

अपनी कमजोरियों की हर हद तू लाँघ
लगा मिट्टी माथे
लगा मिट्टी माथे
लगा मिट्टी माथे
और ले छलांग
और ले छलांग,
और ले छलांग

हे या

और ले छलांग
और ले छलांग
और ले छलांग

हे या

माथे पे जो ये बल है
भई का गढ़ा दलदल है
दलदल पे भागना है
हर तीर दागना है

चीर दे अँधेरा दे सीधे बाण
लगा मिट्टी माथे
लगा मिट्टी माथे
लगा मिट्टी माथे
और ले छलांग
और ले छलांग,
और ले छलांग

हे या

और ले छलांग
और ले छलांग
और ले छलांग हे या

ले छलांग

  • Song: Le Chhalaang
  • Music: Hitesh Sonik
  • Lyrics: Luv Ranjan
  • Singer: Daler Mehndi
  • Music Producer: Dipanjan Guha

जिद | Zidd | Full Video | Rashmi Rocket | Lyrics

[jnews_element_embedplaylist scheme=”dark” playlist=”https://www.youtube.com/watch?v=FrPfnQn_-cw” column_width=”4″]

Best Music Songs About Sports

ना जमाने भर के बवालों से
ना जबावों से ना सवालो से
ना दिल के टुकड़े करने वाले से

अब मैं खुद से लड़ गई हूं
अब मैं हद से बढ़ गई हूं
जो चाहे करले जमाना
अब मैं जिद पे अड़ गई हूं

अब मैं खुद से लड़ गई हूं
अब मैं हद से बढ़ गई हूं
जो चाहे करले जमाना
अब मैं जिद पे अड़ गई हूं

तक तक रोडे दले रास्ता
थोकर देकर भागे रास्ता
भाग के जाएगा तू कहां पे
अब मैं पिछे पड़ गई हूं

रग रग में दौड़े है जुनून बस
मंजिल से मिले हैं सुख बस
लाख बिछादो पथ में कांटे
अब मैं डर से उखड़ गई हूं

अब मैं तह तक गड गई हूं
अब मैं सर पे चढ गई हूं
जो चाहे करले जमाना
अब मैं ज़िद्द पे अड़ गई हूं

अब मैं खुद से लड़ गई हूं
अब मैं हद से बढ़ गई हूं
जो चाहे करले जमाना
अब मैं जिद पे अड़ गई हूं

ना जमाने भर के इलज़ामों से
ना तो अपनो से ना अंजानों से
ना हार जीत के अनजामो से

अब मैं खुद से लड़ गई हूं
अब मैं हद से बढ़ गई हूं
जो चाहे करले जमाना
अब मैं जिद पे अड़ गई हूं

अब मैं खुद से लड़ गई हूं
अब मैं हद से बढ़ गई हूं
जो चाहे करले जमाना
अब मैं जिद पे अड़ गई हूं

  • Song: Zidd
  • Music: Amit Trivedi
  • Singer: Nikhita Gandhi
  • Lyricist: Kausar Munir

साईना | Saina: Parinda (Saina’s Anthem) | Full Video Song | Lyrics

[jnews_element_embedplaylist scheme=”dark” playlist=”https://www.youtube.com/watch?v=1JPlmLKsrB4″ column_width=”4″]

जलना बुझना बुझके जलना
मरना जीना मरके जीना
मांगने वाली चीज़ नही ये
मौका उसका जिसने छीना

गिरना उठना उठके चलना
चढ़ जा अम्बर ज़ीना ज़ीना
याद रहे ये शर्त सफ़र कि
पीछे मुड़के देख कभी ना

जीत का जुनूँ है तो
हार सोचना क्यूँ
जब ज़िंदगी है एक ही
दो बार सोचना क्यूँ

मैं परिंदा क्यूँ बनूँ
मुझे आसमाँ बनना है
मैं एक पन्ना क्यूँ रहूँ
मुझे दास्ताँ बनना है
मैं परिंदा क्यूँ बनूँ
मुझे आसमाँ बनना है

कोई तो वजह है
जो ज़िद्द पे अड़ी है
ये धड़कने
यही तो मज़ा है
किया जो किसी ने नही हम करें

कोई तो वजह है जो
ज़िद्द पे अड़ी है
ये धड़कने
हाँ यही तो मज़ा है
किया जो किसी ने नही हम करें

ललकार की घड़ी है ये
बेकार सोंचना क्यूँ
जब ज़िंदगी है एक ही
दो बार सोचना क्यूँ

मैं परिंदा क्यूँ बनूँ
मुझे आसमाँ बनना है
मैं एक पन्ना क्यूँ रहूँ
मुझे दास्ताँ बनना है
मैं परिंदा क्यूँ बनूँ
मुझे आसमाँ बनना है

सूरज आँख दिखा ले आज
कल तेरी आँख झुकनी है
तेरे अन्दर है जीतनी आग
यहाँ उससे भी दुगुनी है

सूरज आँख दिखा ले आज
कल तेरी आँख झुकनी है
तेरे अन्दर है जीतनी आग
यहाँ उससे भी दुगुनी है

तलवार हाथ में है तेरे
दे मार सोचना क्यूँ
जब ज़िंदगी है एक ही
दो बार सोचना क्यूँ

मैं परिंदा क्यूँ बनूँ
मुझे आसमाँ बनना है
मैं एक पन्ना क्यूँ रहूँ
मुझे दास्ताँ बनना है
मैं परिंदा क्यूँ बनूँ
मुझे आसमाँ बनना है

  • Song: Parinda
  • Singer: Amaal Mallik
  • Music: Amaal Mallik
  • Lyrics: Manoj Muntashir

गेट रेडी टू फाइट | Get Ready To Fight Full Video Song | BAAGHI | Lyrics

[jnews_element_embedplaylist playlist=”https://www.youtube.com/watch?v=h6aGikIL-I4″ column_width=”4″]

चल चल चल अब उठ भी जा
नस नस में तू जोश जगा
कुछ भी नहीं सन यहाँ
अपनी राहें खुद ही बना

म्हणत कर पसीना बहा
रुकना और थकन है मन
जितना चाहे अगर तू यहाँ
कर खुदको तैयार ज़रा

गेट रेडी टू फाइट गेट
रेडी टू फाइट गेट रेडी टू
फाइट गेट रेडी टू फाइट
गेट रेडी टू फाइट

टफ टफ टफ है लाइफ यहाँ
उससे भी टफ तू बनके दिखा
पल पल आगे बढ़ता ही जा
खुदको मंजिल तक पंहुचा

आज के आगे कल को झुका
सोच न तू अब करके दिखा
जितना चाहे अगर तू यहाँ
कर खुदको तैयार ज़रा

गेट रेडी टू फाइट गेट
रेडी टू फाइट गेट रेडी टू
फाइट गेट रेडी टू फाइट
गेट रेडी टू फाइट

वे रे गोइंग इन लिखे तेरे इस
नथिंग तो लूसे नथिंग तो प्रोवे
आईटी’स आल अबाउट
पॉजिटिव ऐटिटूड

गेट डाउन अगेन बैकॉफ
अगेन स’में शेक प ठाट
लाइफ इस तो शार्ट
येह!

ज़ोर लगा तू जान लगा
अपनी अलग पहचान बना
जितना चाहे अगर तू यहाँ
कर खुदको तैयार ज़रा

गेट रेडी टू फाइट गेट रेडी
टू फाइट गेट रेडी टू फाइट
गेट रेडी टू फाइट
गेट रेडी टू फाइट…

गेट रेडी टू फाइट | Best Music Songs About Sports

  • Singer – Pranaay feat. Siddharth Basrur
  • Music – Pranaay
  • Lyrics – Ginny Diwan

संजू | Sanju: KAR HAR MAIDAAN FATEH |Full Video Song | Lyrics

[jnews_element_embedplaylist playlist=”https://www.youtube.com/watch?v=9iIX4PBplAY” column_width=”4″]

पिघला दे जंजीरें
बना उनकी शमशीरें

कर हर मैदान फ़तेह ओ बंदेया
कर हर मैदान फ़तेह

घायल परिंदा है तू
दिखला दे जिंदा है तू
बाक़ी है तुझमें हौसला
तेरे जूनून के आगे
अम्बर पनाहे मांगे
कर डाले तू जो फैसला

रूठी तकदीरें तो क्या
टूटी शमशीरें तो क्या
टूटी शमशीरें से ही हो..

कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

इन गर्दिशों के बादलों पे चढ़ के
वक़्त का गिरबान पकड़ के
पूछना है जीत का पता
जीत का पता..

इन मुठियों में चाँद तारे भर के
आसमां की हद से गुज़र के
हो जा तू भीड़ से जुदा
भीड़ से जुदा
भीड़ से जुदा

कहने को ज़रा है तू
लोहा का छर्रा है तू
टूटी शमशीरों से ही हो..

कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

तेरी कोशिशें ही कामयाब होंगी
जब तेरी ये जिद्द आग होगी
फूँक दे नाउमीदियाँ, नाउमीदियाँ

तेरे पीछे पीछे रास्ते ये चल के
बाहों के निशानों में ढल के
ढूँढ लेंगे अपना आशियाँ
अपना आशियाँ, अपना आशियाँ..

लम्हों से आँख मिला के
रख दे जी जान लड़ा के
टूटी शमशीरों से ही हो..

कर हर मैदान, हर मैदान
हर मैदान.. हर मैदान..

कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

KAR HAR MAIDAAN FATEH

  • Song: Kar Har Maidaan Fateh
  • Singers: Sukhwinder Singh & Shreya Ghoshal
  • Music: Vikram Montrose
  • Lyrics: Shekhar Astitwa

जिंदा | Zinda Lyric Video | Bhaag Milkha Bhaag | Lyrics

[jnews_element_embedplaylist scheme=”dark” playlist=”https://www.youtube.com/watch?v=Ax0G_P2dSBw” column_width=”4″]

ज़िन्दा हैं तो प्याला पूरा भर ले

कंचा फूटे चूरा कांच कर ले
ज़िन्दगी का ये घड़ा ले
एक सांस में चढ़ा ले
हिचकियों में क्या है मरना
पूरा मर ले..

कोयला काला है
चट्टानों पे पाला
अन्दर काला बाहर काला
पर सच्चा है साला

ज़िन्दा हैं तो प्याला पूरा भर ले
कंचा फूटे चूरा कांच कर ले
कंचा फूटे चूरा कांच कर ले

उलझे क्यूँ पैरों में ये ख़्वाब
क़दमों से रेशम खींच दे
पीछे कुछ ना आगे का हिसाब
इस पल की क्यारी सींच दे

आग जुबां पे रख दे
फिर चोट के होठ भिगायेंगे
घाव गुनगुनायेंगे
तेरे दर्द गीत बन जायेंगे
ज़िन्दा हैं तो प्याला पूरा भर ले
कंचा फूटे चूरा कांच कर ले
ज़िन्दगी का ये घड़ा ले
एक सांस में चढ़ा ले
हिचकियों में क्या है मरना
पूरा मर ले…

कोयला काला है
चट्टानों पे पाला
अन्दर काला बाहर काला
पर सच्चा है साला

कोयला काला है
चट्टानों पे पाला
अन्दर काला बाहर काला
पर सच्चा है साला

Best Music Songs About Sports

  • Song – Zinda
  • Singer – Siddharth Mahadevan
  • Music – Shankar Ehsaan Loy
  • Lyrics – Prasoon Joshi

एम एस धोनी | M S DHONI | परवाह नहीं | Full VIDEO SONG | Lyrics

[jnews_element_embedplaylist scheme=”dark” playlist=”https://www.youtube.com/watch?v=PMXducIESQE” column_width=”4″]

पत्थर के हैं सब रास्ते
परवाह नहीं
धुंधले हैं चेहरे ख्वाब के
परवाह नहीं

छलनी है सीना रहने दो
अब जो भी परवाह नहीं

सनकी हुआ जाता है दिल
मन की किया जाता है दिल
कड़के बेरहाषा ये
बिजली हुआ जाता है दिल

सनकी हुआ जाता है दिल
मन की किया जाता है दिल
कड़के बेरहाषा ये
बिजली हुआ जाता है दिल

बादल में ढूंढें होंसले
पगला गए हैं होंसले
गिर जाये या उड़े
अब टूटे या जुड़े, परवाह नहीं
परवाह नहीं हे..
परवाह नहीं हे..
परवाह नहीं हे..

झूटे हैं या सच्चे हैं
सपने आखिर सपने हैं
सारे तारे तुम्हीं रख लो
सारे जुगनू तो मेरे हैं
झूटे हैं या सच्चे हैं
सपने आखिर सपने हैं
सारे तारे तुम्हीं रख लो
सारे जुगनू तो मेरे हैं

टोके रुके ना दिल जले
पगला गए हैं हौंसले
जिद्दी हैं धड़कने
बिगड़े या बने परवाह नहीं
वो परवाह नहीं
हो परवाह नहीं
येह परवाह नहीं ये

साँसों में जो भट्टी है
वो रात और दिन दहकती है
पानी-वानी तो धोका है
ये आग आग से बुझती है
साँसों में जो भट्टी है
वो रात और दिन दहकती है
पानी-वानी तो धोका है
ये आग आग से बुझती है

आयें तो आये जलजले
पगला गए हैं होंसले
शोलों पे हम चले
अब पिघले या जले परवाह नहीं
वो परवाह नहीं.. वो परवाह नहीं..
वो परवाह नहीं.. वो परवाह नहीं..

परवाह नहीं |Best Music Songs About Sports

  • Song – Parwah Nahi
  • Music – Amaal Mallik
  • Lyrics – Manoj Muntashir
  • Singer – Siddharth Basrur.

धाकड | Dhaakad | Dangal |Lyrics

[jnews_element_embedplaylist scheme=”dark” playlist=”https://www.youtube.com/watch?v=0zFoHrvbRu4″ column_width=”4″]

निकर और टी शर्ट के आया सायक्लोन
(हाँ जी)
रे निकर और टी शर्ट के आया सायक्लोन
लगा के फ़ोन बाता दे सबको
बचके रहियो बाघड बिल्ली से
चंडीगढ़ से या दिल्ली से

तन्ने चारो खाने चित्त कर देगी
तेरे पुर्ज्जे फिट कर देगी
डट कर देगी तेरे दांव से बढ़ के
पेंच पलट कर देगी चित्त कर देगी,
चित्त कर देगी

[ऐसी धाकड़ है, धाकड़ है ऐसी धाकड़ है] x 4

रे चोरियां..
ये चोरियां..
इब्ब यो सुनो..

तेरी अकड़ की रस्सी जल जाएगी
पकड़ में इसकी आग है
यो इंची टेप से नापेगी
तेरी कितनी ऊँची नाक है
तेरी सांसें अटक जायेगी (हाह)
वो जोर पटक जायेगी (कसम से)

तन्ने चारो खाने चित्त कर देगी
तेरे पुर्ज्जे फिट कर देगी
डट कर देगी तेरे दांव से बढ़ के
पेंच पलट कर देगी
चित्त कर देगी, चित्त कर देगी

[ऐसी धाकड़ है, धाकड़ है ऐसी धाकड़ है] x 4

स्पीड सुपरफास्ट बड़ी
चोरी जब्बर जाट बड़ी
बंधा इसने जूते का जो फीता
फिर गीता बनी चीता
इस से पहले की पपीता गिरे झाड से
ये धाड़ से पछाड़ गयी
जो भी था उखाड़ना, उखाड़ गयी
जितने टाइम में तू देख पाए
पलकें झपक कर
लपक कर निकल जायेगी
राइफल की बुलेट को भी टक्कर दे जाएगी

तन्ने चारो खाने चित्त कर देगी
तन्ने चारो खाने चित्त कर देगी
तेरे पुर्ज्जे फिट कर देगी
डट कर देगी.. दांव से बढ़ के
पेंच पलट कर देगी
चित्त कर देगी, चित्त कर देगी

[ऐसी धाकड़ है, धाकड़ है ऐसी धाकड़ है] x 4

Best Music Songs About Sports

  • Music: Pritam
  • Lyrics: Amitabh Bhattacharya

Follow Us

[jnews_block_8 first_title=”Read more at:” header_text_color=”#dd3333″ header_line_color=”#dd3333″ include_category=”60″]

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!