All SportsCricketsports news

क्या सिडनी टेस्ट से पहले बाहर होंगे रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है।

क्या सिडनी टेस्ट से पहले बाहर होंगे रोहित?

मेलबर्न, 27 दिसंबर 2024

रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। विशेष रूप से, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इस बार भी रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए । यही फॉर्म रहा तो रोहित के भविष्य को लेकर अटकलें लगना लाजमी भी हैं ।

रोहित के लिए यह एक कठिन समय है… महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘7 क्रिकेट’ के लिये कमेंट्री के दौरान जो टिपणी की है उसे गंभीरता से देखना चाहिए.

गावस्कर ने कहा, ‘‘अभी दूसरी पारी और सिडनी टेस्ट की दो पारियां बाकी है । इन तीनों पारियों में अगर वह रन नहीं बनाता है तो सवाल तो उठेंगे ।’’

सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा

भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथे टेस्ट की पहली पारी में रोहित का टिके रहना जरूरी था लेकिन पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर भारतीय कप्तान महज तीन रन पर आउट हुए. यही कारण है कि उनको टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने की बात छिड गई है.

राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर मेलबर्न में है। रोहित और अगरकर के शायद बातचीत हो चुकी होगी ।

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म

रोहित शर्मा का पिछले आठ टेस्ट का स्कोअर कार्ड निराशाजनक है। उन्होने 14 पारियों में 11.07 की औसत से सिर्फ 155 रन बनाये हैं । इसमें साफ दिख रहा है कि रोहित बिल्कुल ही फॉर्म में नहीं है। स्थिर लग रही प्रारंभिक जोड़ी में बदलाव करके टीम का संतुलन भी बिगड़ गया है ।

आगे क्या?

अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं हुआ तो रोहित शर्मा का क्या होगा, ये सवाल उठने लगा है. कहा जाता है कि सिडनी उनके कैरियर का आखिरी टेस्ट होगा । सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या रोहित टीम के लिये सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखेंगे? क्या फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने देंगे?

अश्विन की तरह रोहित को भी बाहर कर देंगे?

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल में अपने खेलने के दिनों में एक बार खुद को बाहर कर दिया था । जहाँ रविचंद्रन अश्विन को संन्यास लेने के लिये मजबूर कर दिया थो, वही रोहित शर्मा के साथ भी हो सकता है। रविचंद्रन अश्विन को कहा गया था, कि विदेश में पहली पसंद के दो स्पिनरों में तुम नहीं हो। ठिक इसी तरह भारतीय कप्तान को भी यह कहना चाहिये कि वह टेस्ट में शीर्ष छह में नहीं हैं।

रोहित शर्मा के सामने फैसले की घडी

सात सप्ताह बाद चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है। मौजूदा खराब फॉर्म से बाहर निकलना है तो उन्हे टेस्ट की जिम्मेदारी से हटना होगा. ताकि चैम्पियंस ट्रॉफी मे वह खुलकर खेल सके । वैसे तो रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खराब फॉर्म में हैं। लेकिन विराट की तुलना में रोहित का फॉर्म खराब है। देखना ये है कि क्रीज पर दोनों कैसे परफॉर्म करते हैं ।

कोहली बडी पारी खेलने में अभी भी सक्षम है और पर्थ में उन्होंने शतकी पारी खेल कर सिद्ध भी कर दिखाया । एमसीजी पर भी दूसरे दिन विराट आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे । दूसरी ओर रोहित क्रीज पर लडखडात नजर आ रहे है। सस्ते में विकेट गंवाते हैं । आज भी बहुत ही खराब शॉट खेलकर वह पवेलियन लौटे । बल्लेबाजी को नजरअंदाज करें तो बतौर कप्तान भी श्रृंखला में उन्होंने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है । रोहित शर्मा को जल्दी ही फैसला लेना होगा । शायद उनकी टीम इसका इंतजार कर रही है ।

virat rohit ipl | विदेशी भूमीत विराट, रोहित अपयशीच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!