All SportsCricketsports newsVirat Kohli

क्यों हुई विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच तिखी झड़प?

क्यों हुई विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच तिखी झड़प?

मेलबर्न, 26 दिसंबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच एक छोटी सी झड़प हुई। यह घटना मैदान पर हुई जब दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के करीब आए और उनके कंधे टकरा गए। इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। ये तिखी झड़प आस्ट्रेलियाई पारी की दसवी ओवर के बाद देखने को मिली.

मैदान में क्या हुआ?

इस तिखी झड़प के बाद आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दोनों को अलग किया । मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की ।

घटना के कारण

  • ज्यादा प्रतिस्पर्धा : उच्च स्तरीय क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत अधिक होता है और ऐसे में खिलाड़ियों के बीच तनाव होना स्वाभाविक है।
  • भावनाओं का उभार : मैच के दौरान खिलाड़ी अत्यधिक भावनात्मक हो जाते हैं और ऐसी स्थितियों में छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़े हो सकते हैं।
  • गलतफहमी : हो सकता है कि यह घटना एक गलतफहमी के कारण हुई हो।

इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों ने क्या कहा?

  • सैम कोंस्टास : कोंस्टास ने कहा कि कोहली जानबूझकर उनसे नहीं टकराए थे और यह एक दुर्घटना थी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं।
  • विराट कोहली : कोहली ने इस घटना पर अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

आईसीसी की आचार संहिता

आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार, क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषिद्ध है। अगर कोई खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या कंधे लगाता है, चाहे जानबूझकर या अनजाने में तो इस नियम का उल्लंघन माना जाता है।

संभावित परिणाम

कोहली पर जुर्माना : आईसीसी इस घटना की जांच करेगी और अगर कोहली को दोषी पाया जाता है तो उन पर जुर्माना या निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।
दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव : यह घटना दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव पैदा कर सकती है।
मीडिया में चर्चा : इस घटना के कारण मीडिया में काफी चर्चा हो रही है।

क्या होती है कारवाई?

  • लेवल एक के अपराध में मैच फीस का जुर्माना होता है
  • लेवल दो के अपराध में तीन या चार डिमेरिट अंक हो सकते हैं
  • चार डिमेरिट अंक होने पर एक मैच का निलंबन लग जाता है ।

रिकी पोंटिंग ने विराट को जिम्मेदार ठहराया

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिये कोहली को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा, ‘‘देखो कि विराट कहां से चलकर आया है । वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की । मुझे इसमें कोई शक नहीं है ।’’

‘‘मुझे इसमें कोई शक नहीं कि अंपायर और मैच रैफरी इस घटना पर गौर करेंगे । उस समय फील्डर को बल्लेबाज के करीब नहीं होना चाहिये था । मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने काफी देर बाद ऊपर देखा । उसे पता भी नहीं चला कि कोई उसके सामने है । स्क्रीन पर दिख रहे उस व्यक्ति (कोहली) को जरूर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे ।’’ – रिकी पोंटिंग, पूर्व कप्तान, आस्ट्रेलिया

रवि शास्त्री ने क्या कहा?

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इस तरह से टकराने की जरूरत नहीं थी और पायक्रॉफ्ट जरूर इसे देखेंगे ।

रवि शास्त्री ने ‘फॉक्स स्पोटर्स’ से कहा, ‘‘यह गैर जरूरी था, बिल्कुल जरूरत नहीं थी । आप ऐसी चीजें नहीं देखना चाहते । विराट सीनियर खिलाड़ी है और टीम का कप्तान रह चुका है ।’’

वह अपनी सफाई में जो भी कहे लेकिन इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिये । एक व्यक्ति जो यह सब देख रहा होगा , वह एंडी पायक्रॉफ्ट है । – रवि शास्त्री, पूर्व मुख्य कोच, भारत

युवराजची माफी आणि वादग्रस्त विधानांची मालिका…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!