All SportsFootballsports news
हैदराबाद एफसी ने मुख्य कोच को क्यों किया बर्खास्त?
हैदराबाद एफसी ने आईएसएल के टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य कोच थांगबोई सिंगतो को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के वर्तमान सत्र में अभी तक टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य कोच थांगबोई सिंगतो को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
हैदराबाद एफसी अभी 11 मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में 12वें स्थान पर है।
सिंगतो 2020 में सहायक कोच और तकनीकी निदेशक (युवा) के रूप में क्लब से जुड़े थे। उन्हें जुलाई 2023 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।
क्लब ने बयान में कहा, ‘‘हैदराबाद एफसी सिंगतो का उनके समर्पण, पेशेवरपन और क्लब में योगदान के लिए आभार व्यक्त करता है तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।’’
इस पद पर अगली नियुक्ति तक सहायक कोच शमील चेम्बकथ अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।
हैदराबाद एफसी आईएसएल में अपना अगला मैच सोमवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एचसी के खिलाफ खेलेगा।
Visit us
- Facebook page : @kheliyad
- Instagram : @kheliyad
- X : @kheliyad
- Linkedin : @MaheshPathade03
- Youtube Channel : Team Kheliyad
- WhatsApp Channel: kheliyad