All Sportssports newsVirat Kohli

कोहली विवाद में भिडे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा, कोहली को हल्के में नहीं छोड़ा गया; ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सजा को कम बताया

कोहली विवाद में भिडे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

मेलबर्न, 27 दिसंबर 2024

विराट कोहली को कम सजा सुनाई गई ऐसा आरोप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लगाया है लेकिन इस बात का भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने पुरजोर खंडन किया है।

उन्होने कहा कि विराट कोहली के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया गया। इसके साथ ही गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भी आडे हाथ लिया। इस गरमागरमी माहोल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की कडी आलोचना की। ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा।

जब विराट पवेलियन की तरफ बढ रहे थे, तब दर्शकों ने उनका मजाक उडाया। विराट दर्शक दीर्घा की तरफ गुस्से से कुछ बोलते नजर आए। ये विवाद और गहरा होता जा रहा है। ऐसे में मूल सवाल ये है, कि क्या वाकई विराट कोहली ने सॅम कोंस्टास को धक्का दिया?

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सॅम कोन्स्टास को धक्का देने के बाद विराट कोहली विवादों में फंसते नजर आ रहे है। अब उनके बचाव में भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एंट्री ली है। उन्होने मीडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों को जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में पदार्पण कर रहे सैम कोंस्टास के साथ शारीरिक टकराव की घटना को हल्के में लिया गया। लेकिन गावस्कर ने दावा किया है कि विराट कोहली के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया गया।

विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया। यह टकराव शुक्रवार को भी चर्चा का विषय बना रहा और गावस्कर ने कोहली के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचना की। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली के लिए कड़ी सजा की मांग की थी।

सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

गावस्कर ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा की, ‘‘आप किसी की जेब कांटने के लिए किसी व्यक्ति को फांसी नहीं दे सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रकम के मामले में मामूली सजा है। ये सभी खिलाड़ी काफी अधिक वेतन पाने वाले पेशेवर हैं। ऐसे में कोई भी रकम शायद कम लगे। लेकिन यह ICC द्वारा अधिकतम तय सजा है।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि उन पर कोई एहसान किया गया है। उनकी सजा में अगर 10 प्रतिशत कम रकम होती तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की मांग शायद सही हो सकती।’’

गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की जमकर आलोचना की। उन्होने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपनी टीम के लिए 12 वें या 13 वें खिलाड़ी की तरह काम करता है, जिसे भी वह अपनी टीम के लिए खतरा मानता है, उसे निशाना बनाता है।’’

वे कह रहे हैं कि कोहली को एक छोटे से अपराध के लिए फांसी दी जानी चाहिए और वह इसलिए बच गया क्योंकि उसका रूतबा बहुत बड़ा है। सुनील गावस्कर

रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को दोषी मानते है। पोंटिग का भी मानना है कि कोहली को कम सजा दी गयी।

पोंटिंग ने ‘चैनल 7’ पर कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से, मुझे नहीं लगता कि यह सजा पर्याप्त कठोर थी। ऐसी मिसालें हैं, अतीत में चीजें हुई हैं और यह आम तौर पर 15-25 प्रतिशत ठीक रही है, लेकिन यह बड़ी घटना थी।’’

‘‘यह दुनिया भर में पूरे साल भर में क्रिकेट का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला दिन था। सोचिए अगर इस स्तर पर ऐसा होता है तो इसके क्या परिणाम होंगे? मुझे लगता है कि लोग सोचेंगे कि यह अब लगभग स्वीकार्य है।’’
रिकी पोंटिंग, पूर्व कप्तान, ऑस्ट्रेलिया

पूर्व दिग्गज मार्क वॉ ने क्या कहा?

पूर्व दिग्गज मार्क वॉ ने भी ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ के लिए कमेंट्री के दौरान विराट की सजा को कम बताया है. मार्क वॉ ने कहा, ‘‘आप इस तरह के मामलों में तय सजा को बदल नहीं सकते हैं। विराट कोहली इस मामले को पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे, ‘मैंने गलत काम किया है’। मुझे लगता है कि यह जुर्माना बेहद कम है।’’

अगर सख्ती से नहीं निपटा गया तो ऐसी घटनाओं क्रिकेट में आम हो सकती है। मुझे लगता है कि वह भाग्यशाली है कि निलंबन से बच गये। अगर उस पर जुर्माना लगा है तो कम से कम 75 प्रतिशत जुर्माना होना चाहिए था। 20 प्रतिशत कुछ भी नहीं है। इसमें कोई शक नहीं कि सैम कोंस्टास ने भारतीयों को हैरत में डाल दिया था।’’ – मार्क वॉ

जस्टिन लैंगर ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर निशाना साधा। उन्होने ‘क्रूर’ होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की कडी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया, चाहे ऑस्ट्रेलिया में हो या कहीं और, क्रूर हो सकता है। वे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं और यह कोई अलग बात नहीं है। मैंने इसे प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया है। यह विशेष रूप से भारत या कोहली के बारे में नहीं है। यह मीडिया के काम करने के तरीके को दिखाता है।’’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने क्या कहा?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने भी विराट कोहली की आलोचना की है। उन्होने कहा की क्रिकेट मैदान में शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं है। हॉकले ने ‘एसईएन रेडियो’ से बात कर रहे थे। उन्होने कहा, ‘‘यह अच्छी बात नहीं है। क्रिकेट के मैदान पर शारीरिक टकराव पूरी तरह से वर्जित है, इसलिए यह बहुत अच्छा नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट ने आरोप स्वीकार करके स्पष्ट रूप से जिम्मेदारी ली है।’’

मुझे लगता है कि यह (इस तरह के मामले में सजा) अधिकारियों के लिए है। मुझे यहां अधिकारियों का एक अनुभवी पैनल मिला है। यहां मुख्य बात यह है कि विराट ने इस घटना की जिम्मेदारी ले ली है। निक हॉकले, सीईओ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

ये तीन घटनाएं क्या कहती है? गावस्कर ने साधा निशाना

विराट कोहली पर जो आरोप लगे है वो आम बात है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई है। कुछ जादा दूर नहीं जाना, पिछले साल ही ऐसी तीन घटनाएं हुई है, जिसका जिक्र सुनील गावस्कर ने किया है. वो तीन घटनाएं है इस प्रकार है…

  1. जोश लिटिल पर जुर्माना : पिछले दिसंबर में आयरलैंड के जोश लिटिल पर एक मैच में  बल्लेबाज के साथ शारीरिक संपर्क के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। इस मैच में एंडी पाइक्राफ्ट ही रेफरी थे।
  2. बुमराह-पोप टकराव : जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के ओली पोप के साथ शारीरिक संपर्क के लिए फटकार लगाई गई थी
  3. नेपाल के खिलाडी को दंड : नेपाल के अर्जुन कुमार को दोबारा अपराध के लिए दंड का सामना करना पड़ा।

ये तीन घटनाओं को देखे तो कोहली को (नियमों के तहत) अधिकतम सजा मिली है। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर अगर ऐसी घटना होती है तो इसे बडा मुद्दा बनाया जाता है। ये कोई नई बात नहीं।

कोहली का मजाक उड़ाया गया

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दर्शकों पर भी गुस्सा हुए। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में आउट 36 रन पर आउट हुए। जब वह ड्रेसिंग रूम में वापस लौटते समय उनको हूटिंग का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया।

इसके बाद वह मुड़कर दर्शकों के साथ कुछ देर तक बहस करने लगे। इस हरकत की वजह से कोहली का व्यवहार मौजूदा चौथे टेस्ट में चर्चा का विषय बन गया है। कोहली 36 रन बनाने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गये। जब वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाने के लिए ‘टनल’ में दाखिल हुए तो एमसीजी के उस हिस्से में मौजूद प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और कुछ टिप्पणियां भी कीं। जिसकी एक छोटी सी क्लिप तब से वायरल हो गई है।

इस 22 सेकेंड के वीडियो में कुछ स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा लेकिन इसे सुनने के बाद वह वापस मुड़े। यह 36 साल का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की टिप्पणियों से नाराज दिख रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस पवेलियन की ओर पहुंचाया लेकिन कोहली बाईं ओर स्टैंड की ओर देख रहे थे।

क्यों हुई विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच तिखी झड़प?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!