All Sportschesssports news

क्या Magnus Carlsen के लिए FIDE ने बदला नियम?

जींस पहनकर खेलने की अनुमति मिलने के बाद विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में लौटे कार्लसन

क्या Magnus Carlsen के लिए FIDE ने बदला नियम?

न्यूयॉर्क, 30 दिसंबर 2024

दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के सामने आखिर फिडे ने घुटने टेक दिए। अब उन्हे जींस पहनकर खेलने की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद मैग्नस कार्लसन विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में लौटे जिन्हें ड्रेस कोड के उल्लंघन के कारण रैपिड वर्ग से बाहर कर दिया गया था ।

आपको पता ही है, कार्लसन पांच बार के विश्व चैम्पियन है। कार्लसन शनिवार को जींस पहनकर खेलने आए थे। जींस पहनकर खेलना फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन है। इसी कारण कार्लसन पर 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था । फिडे के किसी भी टूर्नामेंट में जींस पहनकर आना मना है, जिसे ड्रेस कोड का उल्लंघन माना जाता है।

कार्लसन ने तुरंत कपड़े बदलने से इनकार कर दिया। इसलिए उन्हे रैपिड चैम्पियनशिप के नौवें दौर बाहर कर दिया गया।

इस पर कार्लसन ने भी नीति में बदलाव लाने की अपेक्षा जताई। कार्लसन ने ये भी कहा कि अगर वह नियमों में बदलाव नहीं करते तो मै ये टुर्नामेंट कभी नहीं खेलुंगा। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के अध्यक्ष अर्काडी वोरवोविच ने कहा, ‘‘मैंने पोशाक की उपयुक्तता के संबंध में निर्णय लेने में फिडे अधिकारियों को अधिक लचीलापन प्रदान करने के लिए इस नजरिये का प्रयोग करने का फैसला किया है ।’’

नियम में किया बदलाव

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के अध्यक्ष अर्काडी वोरवोविच ने नियम में बदलाव करने की अनुमति दी।उन्होंने कहा, ‘‘नियम सरल है कि आधिकारिक ड्रेस कोड का अभी भी पालन करना होगा लेकिन थोड़े से बदलाव यानि जैकेट के साथ जींस की अनुमति दी गई है । बयान में कहा गया, ‘‘फिडे को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मैग्नस कार्लसन फिडे विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में भाग लेंगे ।’’

कार्लसन ने आनंद से मुलाकात की

कार्लसन ने रविवार को टूर्नामेंट के दौरान फिडे उपाध्यक्ष और भारत के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद से मुलाकात की । बयान में कहा गया, फिडे कार्लसन और विश्व शतरंज समुदाय के साथ मिलकर फिडे प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों और प्रशंसकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने की दिशा में काम करता रहेगा ।

कार्लसन ने अपनी भागीदारी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘मैं न्यूयॉर्क में कम से कम एक दिन और खेल रहा हूं । अच्छा खेला तो अगले दिन भी । हमने कल इस बारे में बात की और फिडे अध्यक्ष से हमारे अच्छे संबंध हैं ।’’

आनंद ने कहा था कि फिडे के पास कार्लसन को अयोग्य करार देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था क्योंकि उन्होंने नियम को मानने से इनकार कर दिया था ।

फिडे ने मैग्नस कार्लसन को विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से बाहर कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!